ईरान ने कहा है कि वह अमरीका के साथ युद्ध और वार्ता दोनों के लिए तैयार है। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच सैन्य कार्रवाई पर विचार करने की पुष्टि की है। मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी के अनुसार, लगभग 15 दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शनों में पांच सौ 44 लोग मारे गए हैं।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि इस्लामी गणराज्य संघर्ष नहीं चाहता, लेकिन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने विरोधियों को किसी भी गलतफहमी के प्रति आगाह किया और कहा कि तेहरान निष्पक्षता, समानता और आपसी सम्मान के आधार पर वार्ता के लिए तैयार है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि ईरान के नेताओं ने वार्ता के लिए अमरीका से संपर्क किया है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि वह अभी भी सैन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।