मार्च 10, 2025 8:14 पूर्वाह्न

printer

ईरान ने कहा कि वह अमरीका के साथ बातचीत करने के लिए विचार करेगा

ईरान ने कहा है कि वह अमरीका के साथ बातचीत करने पर विचार करेगा, बशर्ते की चर्चा उसके परमाणु कार्यक्रम के सैन्यीकरण मामले तक सीमित रहे। यह जानकारी ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कल एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी।

 

इससे पहले, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमरीका के साथ बातचीत को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि वे ईरान के मिसाइल कार्यक्रम और उसके क्षेत्रीय प्रभाव पर प्रतिबंध लगाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने यह टिप्पणी अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के उस पत्र के बाद की है जिसमें ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को रोकने और उस परमाणु समझौते को बदलने के लिए एक नया प्रस्‍ताव लाया गया था। राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान इस परमाणु समझौते से अमरीका को अलग कर लिया था।

 

खामेनेई ने कहा कि अमरीकी मांगें सैन्य चिंताओं से आगे बढ़कर ईरान के क्षेत्रीय प्रभाव को कम करना हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातचीत ईरान और पश्चिमी देशों के बीच व्यापक मुद्दों को हल नहीं करेगी

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला