मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 2, 2024 8:13 पूर्वाह्न

printer

ईरान ने इजरायल पर बड़े पैमाने पर मिसाइलें दागीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गम्‍भीर परिणामों की दी चेतावनी

ईरान ने कल रात इजराइल पर सीधा हमला करते हुए करीब 200 मिसाइलें दागीं। ईरान की इस कार्रवाई से भयभीत होकर लोग बम बचाव स्‍थलों में चले गये और इसके साथ ही क्षेत्र में चौतरफा युद्ध की आशंका बढ़ गई है। ईरान ने दावा किया है कि ये हमले हाल ही में हिज्बुल्लाह और हमास के वरिष्‍ठ सदस्‍यों की हत्‍या का बदला लेने के रूप में किए गए हैं।

इजराइल के आर्मी रेडियो के अनुसार करीब 180 मिसाइलें दागी गई थीं, जिनमें से अधिकतर को बीच में ही रोक दिया गया। सेना के एक प्रवक्‍ता ने बताया कि कल रात के हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है और इजराइल के हवाई क्षेत्र में नए हमलों का कोई संकेत नहीं मिला है। प्रवक्‍ता ने कहा कि इजरायल की वायु सेना पश्चिम एशिया में शक्तिशाली जवाबी हमला करेगी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेहरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्‍होंने बहुत बड़ी गलती की है और उन्‍हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि ईरान ने पिछले साल से कोई सबक नहीं सीखा।

 

इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि कल रात हुए हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और  इजराइल का हवाई क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि इजरायली वायु सेना मध्य पूर्व में शक्तिशाली हमला करेगी।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को समर्थन देने का आश्वासन दिया है और साथ ही ईरान को इस हमले के लिए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी है।

 

संयुक्‍त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने युद्ध विराम की आवश्यकता दोहराई है। इस मुद्दे पर आज संयुक्‍त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक प्रस्तावित है।

 

इस बीच, एक अन्य घटनाक्रम में, कल रात तेल अवीव में एक आतंकवादी हमले में कम से कम छह लोग मारे गए हैं और नौ अन्य घायल हो गए है।