अक्टूबर 28, 2024 7:01 पूर्वाह्न

printer

ईरान ने इजराइल के हवाई हमलों पर प्रतिक्रिया की चेतावनी दी, सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई

ईरान ने कहा है कि वह इजराइल के हवाई हमलों की प्रतिक्रिया पर विचार कर रहा है। ईरान ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान ने कहा कि तेहरान युद्ध नहीं चाहता लेकिन इजरायल के हमलों का “उचित” जवाब देगा।

   

अमरीका ने चिंता जताई है कि मध्य पूर्व की बड़ी सैन्य शक्तियों के बीच एक-दूसरे के हमलों जवाब देने का चक्र बडे पैमाने पर क्षेत्रीय युद्ध का कारण बन सकता है।

   

इज़राइल हमले के तुरंत बाद ईरान ने इसे ज़्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि इससे सीमित क्षति हुई है। इस बीच इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक भाषण में कहा कि वायु सेना ने पूरे ईरान में हमला किया और ईरान की रक्षा क्षमताओं और मिसाइलों का उत्पादन करने की क्षमता पर करारा प्रहार किया।