जनवरी 14, 2026 10:08 अपराह्न

printer

ईरान ने अमरीकी सैनिकों की सहायता करने वाले पड़ोसी देशों को दी चेतावनी

ईरान ने अमरीकी सैनिकों की सहायता करने वाले पड़ोसी देशों को चेतावनी दी है कि अगर अमरीका, देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में हस्तक्षेप करता है, तो वह अमरीकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करेगा। खबरों के अनुसार, ईरान ने अमरीका के सहयोगी देशों से ईरान पर अमरीका के हमले या किसी भी तरह के हस्तक्षेप को रोकने को कहा है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची और अमरीका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के बीच सीधी बातचीत निलंबित होने की भी खबर है।

इस बीच, तीन राजनयिकों के हवाले से एक समाचार एजेंसी ने बताया कि अमरीका, पश्चिम एशिया स्थित अपने ठिकानों से कुछ कर्मियों को वापस बुला रहा है। एजेंसी ने बताया कि कुछ कर्मियों को आज कतर स्थित अमरीकी सेना के अल उदैद वायु सेना अड्डे को छोड़ने की सलाह दी गई है। अल उदैद मध्य पूर्व का सबसे बड़ा अमरीकी सैन्य अड्डा है, जहां लगभग 10 हजार सैनिक तैनात हैं।

हालांकि, कतर ने कहा कि क्षेत्र में तनाव बढ़ने के कारण अमरीकी नियंत्रण वाले अल उदैद वायु सेना अड्डे पर एहतियाती उपाय किए गए हैं। अमरीकी कर्मियों की वापसी भी इसी उपाय का हिस्‍सा है। कतर के अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कार्यालय ने कहा कि ये कदम नागरिकों और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे तथा सैन्य सुविधाओं की रक्षा के लिए उठाए गए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला