ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया है। अपने हवाई क्षेत्र पर ईरान ने ये प्रतिबंध इस वर्ष जून में इस्राइल के साथ 12 दिन के संघर्ष के दौरान लगाए थे। ईरान के नागर विमानन संगठन के अनुसार, तेहरान के मेहराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही फिर सामान्य हो गई है।
ईरान ने तेहरान और अन्य क्षेत्रों पर इस्राइल के हवाई हमलों के बाद 13 जून को अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। 12 दिनों तक चला यह संघर्ष 24 जून को युद्धविराम के साथ समाप्त हुआ था।