जनवरी 12, 2026 10:01 पूर्वाह्न

printer

ईरान: देशव्यापी प्रदर्शनों पर हुई कार्रवाई में मृतकों की संख्या बढ़कर 538 हुई

ईरान में देशव्यापी प्रदर्शनों पर हुई कार्रवाई में मृतकों की संख्या बढ़कर 538 हो गई है। अमरीका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से संबंधित समाचार एजेंसी ने बताया है कि मृतकों में 490 प्रदर्शनकारी और 48 सुरक्षाकर्मी हैं।

 

एजेंसी ने कहा है कि 10 हजार 600 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। ईरान में इंटरनेट और फोन लाइनें ठप होने के कारण विदेशों से प्रदर्शनों की स्थिति का आकलन करना और भी मुश्किल हो गया है।

   

इस बीच, ईरान की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बगेर क़लीबाफ़ ने चेतावनी दी है कि अगर अमरीका  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकी के अनुसार देश में चल रहे प्रदर्शनों के चलते इस्लामी गणराज्य पर हमला करता है, तो अमरीकी सेना और इस्राइल उसके निशाने पर होंगे।