ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अब्दुल्ला हियान और उनके साथ अधिकारियों का एक समूह ईरान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए हैं। समाचार एजेंसी इरना ने ईरान की रेड क्रिसेंट सोसायटी के हवाले से बताया है कि हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है और घटना स्थल पर किसी के जीवित होने का कोई संकेत नहीं है।
हेलीकॉप्टर ने कल दोपहर देश के उत्तरी हिस्से में घने कोहरे से हो रही कठिनाईयों के बाद हार्ड लैंडिंग की थी। उस समय राष्ट्रपति रईसी अजरबैजान की यात्रा के बाद वापस ईरान लौट रहे थे। रईसी 2021 से ईरान के राष्ट्रपति पद पर थे। इस घटना के बारे में और ब्योरे का इंतजार है।