दिसम्बर 30, 2025 8:48 अपराह्न

printer

ईरान: डॉलर के मुकाबले मुद्रा की रिकॉर्ड गिरावट और केंद्रीय बैंक प्रमुख के इस्तीफे के बाद विरोध प्रदर्शन तेज

ईरान में अमरीकी डॉलर के मुकाबले मुद्रा में रिकॉर्ड गिरावट और केंद्रीय बैंक के प्रमुख मोहम्मद रजा फरज़िन के इस्तीफे के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इसे पिछले तीन वर्षों में सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन माना जा रहा है। व्यापारियों और दुकानदारों ने तेहरान के साथ-साथ मुख्य ग्रैंड बाज़ार के पास शुश इलाके में रैलियां कीं। मध्य ईरान के इस्फ़हान, दक्षिण के शिराज और उत्तर-पूर्व के मशहद सहित अन्य प्रमुख शहरों में भी इसी तरह की रैलियों की खबर है। तेहरान के कुछ इलाकों में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इससे पहले, रविवार को विरोध प्रदर्शन तेहरान के डाउनटाउन स्थित दो प्रमुख मोबाइल बाजारों तक ही सीमित थे, जहां प्रदर्शनकारियों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की थी।