मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 26, 2024 1:55 अपराह्न

printer

ईरान के सैन्‍य ठिकानों पर इस्रायल के हमलों के बाद पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव

 
ईरान के सैन्‍य ठिकानों पर इस्रायल के हमलों के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। ईरान के सरकारी मीडिया के अनुसार तेहरान में कई स्‍थानों पर तेज विस्‍फोटों की आवाजें सुनी गई। इस्रायल के रक्षा बलों के अनुसार पहली अप्रैल को ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमलों के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। इस्राइली सेना ने कहा है कि अब उसकी जवाबी कार्रवाई पूरी हो चुकी है।
 
 
 
उसने ईरान को चेतावनी दी है कि वह और हमले करके स्थिति को न बिगाडे। इस्राइल की सेना ने एक बयान में कहा है कि ईरान की सरकार और क्षेत्र में उसके सहयोगी पिछले वर्ष से कई मोर्चो पर लगातार इस्राइल पर हमले कर रहे हैं और ईरान की धरती से भी उस पर सीधे हमले किए गए हैं।
सीरिया के सरकारी मीडिया के अनुसार देश के मध्‍य और दक्षिणी इलाकों में इस्राइल ने कई सैन्‍य ठिकानों पर हमले किए हैं। 
 
 
 
 
अमरीका ने ईरान पर हुए हमलों में किसी भी प्रकार से शामिल होने से इंकार किया है।  पिछले वर्ष सात अक्‍तूबर को फलिस्‍तीनी सशस्‍त्र गुट हमास द्वारा इस्राइल पर किए गए आतंकी हमले के बाद से गजा पट्टी में इस्राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के दौरान ईरान ने हाल ही में इस्राइल पर दो बैलिस्टिक मिसाइल दागे थे।