अक्टूबर 28, 2024 1:57 अपराह्न

printer

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने वैश्विक सैन्य गठबंधन का आह्वान किया

ईरान के सर्वोच्‍च नेता अयातुल्‍ला अली खामेनेई ने एक वैश्विक सैन्‍य गठबंधन का आह्वान किया है जबकि अन्‍य शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि ईरान के मुख्‍य सैन्‍य केन्‍द्रों पर पिछले सप्‍ताह में किये गए हवाई हमलों की कीमत इस्राइल को चुकानी होगी। खामेनेई का यह सख्‍त बयान अमरीका के विरोधियों  चीन, रूस और उत्‍तर कोरिया के साथ ईरान के मजबूत होते गठबंधन को दर्शाता है। ईरान के सर्वोच्‍च नेता ने इस्राइल के विरूद्ध सीधी सैन्‍य कार्रवाई करने के लिए किसी विशेष देश या अपने गठबंधन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की। ईरान के पहले उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद रजा आरिफ ने कहा कि शुक्रवार की रात हवाई हमले करने वाले अपराधियों को उचित जवाब मिलेगा।