ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनई ने अमरीका को चेतावनी दी है कि अगर वह युद्ध में शामिल हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। यूरोपीय देशों ने ईरान का परमाणु कार्यक्रम रोकने पर जोर देते हुए दोनों देशों से तनाव कम करने के लिये राजनयिक माध्यम अपनाने को कहा है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर नये सिरे से बातचीत शुरू करने की मांग बढ़ती जा रही है। इस बीच यूरोपीय संघ ने ईरान और इस्राइल से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के प्रयास तेज कर दिये हैं।
Site Admin | जून 20, 2025 7:38 पूर्वाह्न
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनई की अमरीका को चेतावनी- अगर वह युद्ध में शामिल हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे
