ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा है कि हमास जीवित था और इस गुट के नेता याह्या सिनवार की मौत के बावजूद हमास का अस्तित्व बना रहेगा। एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खामेनेई ने कहा कि इस्राइल के विरूद्ध लड़ाई के लिए सिनवार की मौत निश्चित रूप से पीड़ादायक है, लेकिन सिनवार की मौत के बाद भी यह लड़ाई समाप्त नहीं होगी।
सिनवार इस्राइल पर पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमलों के पीछे मुख्य चेहरा था। इस सप्ताह की शुरूआत में रफा में एक इमारत पर इस्राइली बलों के हमले में सिनवार मारा गया।