अक्टूबर 4, 2024 9:29 अपराह्न

printer

ईरान के सर्वोच्‍च नेता अयातुल्‍ला खामेनई ने पांच वर्ष बाद पहली बार आम जनता को प्रत्‍यक्ष रूप से किया संबोधित

ईरान के सर्वोच्‍च नेता अयातुल्‍ला खामेनई ने आज पांच वर्ष के बाद पहली बार आम जनता को प्रत्‍यक्ष रूप से संबोधित किया और कहा कि इस्राइल लंबे समय तक नहीं रहेगा। उन्‍होंने इस्राइल पर ईरान के मिसाइल हमले को जायज ठहराया। तेहरान में एक मस्जिद के सामने हजारों लोगों की भीड़ ने श्री खामेनई को उत्‍साह से सुना और हम आपके साथ है का नारा लगाया।

ईरान के सर्वोच्‍च नेता का यह भाषण बहुत महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है, क्‍योंकि वह इस्राइल के निशाने पर हैं। इस्राइल सरकार ने मंगलवार को हुए मिसाइल हमले पर जवाबी कार्रवाई करने का संकल्‍प लिया है।

इस बीच, इस्राइल ने रात भर में बेरूत पर भारी बमबारी की। खबरों में कहा गया है कि इस बमबारी का निशाना हिजबुल्‍लाह के पूर्व नेता नसरल्‍लाह के स्‍थान पर नये नेता हाशेम सैफीद्दीन था। इसके अलावा इस्राइल ने हिजबुल्‍लाह के संचार इकाई के प्रमुख कमाण्‍डर मोहम्‍मद राशिद साकाफी की मौत की पुष्टि की है।

बृहस्‍पतिवार को अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि ईरान के तेल कारखानों पर इस्राइल के हवाई हमलों पर विचार किया गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला