मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 23, 2025 9:08 पूर्वाह्न

printer

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने अमरीका के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता फिर से शुरू करने के बारे में जानकारी दी

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने अमरीका के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता फिर से शुरू करने के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध हटाकर ईरान के शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु तकनीक के इस्तेमाल के अधिकार की बात पर सहमति की स्थिति में वार्ता संभव है। ईरानी संसद के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति आयोग के सदस्यों के साथ कल एक बैठक में उन्होंने यह टिप्पणी की।

 

श्री अराघची ने कहा कि ईरान और रूस के बीच परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत की योजना बनाई गई। इस मुद्दे पर बातचीत के लिए ईरान के प्रतिनिधियों और तीन यूरोपीय देशों फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के प्रतिनिधियों के बीच शुक्रवार को तुर्कीए के इस्तांबुल में एक बैठक होने वाली है।