मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2025 2:01 अपराह्न

printer

ईरान के विदेश मंत्री अब्‍बास अराघची आज जेनेवा में जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेंगे

पश्चिम एशिया में तनाव कम करने के लिए ईरान के विदेश मंत्री अब्‍बास अराघची आज जिनेवा में जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार तीन यूरोपीय देशों का मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ईरानी विदेश मंत्री के साथ परमाणु वार्ता से पहले जिनेवा में जर्मनी के स्थायी मिशन में यूरोपीय संघ की शीर्ष राजनयिक काजा कालास से मुलाकात करेगा।

 

इस बीच, रूस ने कहा है कि ईरान में सत्ता परिवर्तन अस्वीकार्य होगा। रूस ने अमरीका को ईरान-इज़रायल संघर्ष में सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ़ चेतावनी दी है।

 

इस बीच, इजराइल और ईरान के बीच सात दिनों से संघर्ष जारी है। इजराइली रक्षा बल- आईडीएफ ने दावा किया है कि ईरान ने आज दक्षिणी इजराइल में मिसाइल दागी। जवाब में इजरायल ने पारंपरिक सैन्य लक्ष्यों से आगे बढ़कर तेहरान में सरकारी संस्थानों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पश्चिमी और क्षेत्रीय अधिकारियों ने संकेत दिया है कि प्रधानमंत्री बेन्‍यमिन नेतन्याहू की रणनीति का उद्देश्य ईरान की परमाणु और मिसाइल क्षमताओं को कम करने के साथ-साथ सर्वोच्च नेता अयातुल्‍लाह अली खामेनेई के शासन की बुनियादी संरचनाओं को कमजोर करना है। यूरोपीय संघ ने संयम बरतने और अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने का आह्वान किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला