ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने आज कहा कि वह कल सुबह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मास्को में मुलाकात करेंगे। उनका यह बयान अमरीका के बी-2 स्टील्थ बॉम्बर लड़ाकू विमान से ईरानी परमाणु स्थलों पर हमला करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान आया है।
तुर्की के इस्तांबुल में एक सम्मेलन के दौरान मीडिया से बातचीत में अराघची ने एक रूसी संवाददाता के एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि दोनों देश रणनीतिक साझेदार है और हर स्थिति में एक-दूसरे से परामर्श करते हैं।