मई 7, 2025 8:56 अपराह्न

printer

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची दो दिन के भारत दौरे पर आज रात नई दिल्ली पहुंचेंगे

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची दो दिन के भारत दौरे पर आज रात नई दिल्ली पहुंचेंगे। डॉक्‍टर अराघची भारत और ईरान के बीच 20वीं संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। पिछले वर्ष अगस्त में ईरान के विदेश मंत्री का पदभार संभालने के बाद डॉक्‍टर अराघची की यह पहली भारत यात्रा है।

    विदेश मंत्रालय ने कहा है कि संयुक्त आयोग की बैठक भारत-ईरान मैत्री संधि पर हस्ताक्षर की 75वीं वर्षगांठ के पर आयोजित हो रही है। बैठक में दोनों देशों के बीच आपसी हितों के मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के बारे में चर्चा होने की संभावना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला