ईरान, इस्रायल के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच परमाणु अप्रसार संधि से हटने की योजना बना रहा है। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि ईरान की संसद ने परमाणु संधि से बाहर निकलने के कानून का मसौदा तैयार किया जा रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान की परमाणु हथियार बनाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि ईरान की परमाणु गतिविधियाँ शांतिपूर्ण ऊर्जा और अनुसंधान पर केंद्रित हैं। इस संधि से ईरान के हटने से पश्चिम एशिया में परमाणु हथियारों में वृद्धि की वैश्विक आशंका बढ जाएगी।
इस बीच, ईरान ने आज इस्रायल की गुप्तचर संस्था मोसाद के लिए जासूसी करने के आरोप में एस्माईल फेकरी को फांसी पर चढ़ा दिया। पिछले चार दिनों में संघर्ष में ईरान में 224 और इस्रायल में 24 लोग मारे गए हैं।