मई 20, 2024 10:37 पूर्वाह्न

printer

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अब्‍दुल्‍ला हियान की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि राष्ट्रपति और ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अब्दुल्ला हियान को ले जा रहा हेलीकॉप्टर जहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ वहां किसी के जीवित होने का कोई संकेत नहीं है। हेलीकॉप्टर ने कल दोपहर देश के उत्तरी हिस्से में घने कोहरे से हो रहे कठिनाईयों के बाद हार्ड लैंडिंग की थी। उस समय राष्ट्रपति रईसी अजरबैजान की यात्रा के बाद वापस ईरान लौट रहे थे।