अप्रैल 11, 2025 2:06 अपराह्न

printer

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा के लिए सीधे ईरान से बातचीत की जायेगी: अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो

अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा के लिए कल सीधे ईरान से बातचीत की जायेगी। इसके लिए ईरान और अमरीका के शिष्टमण्डल कल दोपहर से पहले ओमान की राजधानी मस्कट पहुंच जायेंगे।

 

पहले ये प्रतिनिधि ओमान के विदेश मंत्री से बात करेंगे और फिर अमरीकी पक्ष से चर्चा होगी। खबरों के अनुसार ओमान के विदेशमंत्री मध्यस्थ की भूमिका निभायेंगे। ईरानी पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराक्ची और अमेरिकी पक्ष का नेतृत्व मध्य पूर्व में विशेष अमरीकी दूत स्टीव विटकॉफ करेंगे।