ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान ने आज औपचारिक रूप से अपना चार साल का कार्यकाल शुरू करने के लिए संसद में शपथ ली। इस अवसर पर ईरान सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित लगभग 88 देशों का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहा। शपथ ग्रहण समारोह में भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए।
उदारवादी पेज़ेशकियान ने पांच जुलाई को हुए चुनाव में सईद जलीली को लगभग 54 प्रतिशत वोट से हराया। मई में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मृत्यु के बाद आकस्मिक चुनाव कराए गए थे।