मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2025 7:21 पूर्वाह्न

printer

ईरान की संसद ने ‘स्‍ट्रेट ऑफ हॉर्मुज़’ बंद करने के प्रस्‍ताव को सर्वसम्‍मति से स्‍वीकृति दी

ईरान की संसद ने स्‍ट्रेट ऑफ हॉर्मुज़ बंद करने के प्रस्‍ताव को सर्वसम्‍मति से स्‍वीकृति दे दी है। हॉर्मुज़ जलडमरुमध्य तेल और गैस आपूर्ति के लिए विश्‍व का सबसे महत्‍वपूर्ण मार्ग है। ईरानी संसद का यह निर्णय फोर्दो, नतांज़ और इस्‍फाहान परमाणु केन्‍द्रों पर अमरीकी हमले की जवाबी कार्रवाई के रूप में लिया गया। यह निर्णय तनाव बढ़ने का संकेत देता है, जिससे पूरे विश्‍व में गंभीर आर्थिक संकट उत्‍पन्‍न हो सकता है। हालांकि इसे लागू करने का अंतिम फैसला ईरान की सर्वोच्‍च राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद को लेना है। अभी परिषद ने यह निर्णय लागू करने का औपचारिक आदेश जारी नहीं किया है।

 

अमरीका के विदेशमंत्री मार्को रूबियो ने ईरान के इस कदम की निंदा करते हुए इसे आर्थिक आत्‍महत्‍या बताया है। उन्‍होंने चेतावनी दी कि यह मार्ग बंद करना अमरीका और सहयोगी सेनाओं को  करारा जवाब देने को उकसा सकता है। उन्‍होंने चीन से अपील की कि वह ईरान पर अपने प्रभाव का इस्‍तेमाल करते हुए उसे यह कदम उठाने से रोके। अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि तेल आयात के लिए जलडमरुमध्य पर चीन की भारी निर्भरता है। इस बीच अंतर्राष्‍ट्रीय बाजारों में तेल के दाम तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि यदि यह मार्ग बंद किया जाता है तो तेल की कीमतें एक सौ डॉलर प्रति बैरल से भी ऊपर जा सकती हैं।

 

इस बीच, अमरीकी सैन्‍य अधिकारियों ने इस पूरे क्षेत्र में सेना को हाई अलर्ट पर रखा है। खबर है कि अमरीकी रक्षा मंत्रालय इस जलमार्ग को खुला रखने के लिए नौसैनिक तैयारियां भी कर रहा है। यदि यह मार्ग लंबे समय तक बंद रहता है तो वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता को गंभीर खतरा पहुंच सकता है।

 

ईरानी संसद का यह निर्णय 1980 के दशक के टैंकर युद्ध के बाद से वैश्विक ऊर्जा आपूर्ति के लिए सर्वाधिक गंभीर खतरा है। टैकर युद्द के दौरान ईरान और इराक ने एक दूसरे के वाणिज्यिक पोतों को निशाना बनाया था। पश्चिम एशिया में वर्तमान तनाव से अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई और जल मार्गों पर पहले से ही असर पड़ा है और अब स्‍ट्रेट ऑफ हॉर्मुज़ बंद होने से वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था को ऐसे समय में अभूतपूर्व चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जब ऊर्जा बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव है।