अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सभी से तेहरान छोड़ने का अनुरोध किया है। हालांकि राष्ट्रपति ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। तेहरान में करीब एक करोड़ लोग रहते हैं। श्री ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ईरान परमाणु हथियार नहीं रख सकता।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ईरान के नागरिकों से तत्काल तेहरान छोडने के राष्ट्रपति ट्रंप के आह्वान से ईरान पर कूटनीतिक वार्ता तुरंत शुरू करने का दबाव पड़ा है। व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि अमरीका के राष्ट्रपति इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के कारण जी-7 शिखर बैठक के लिये कनाडा की यात्रा छोटी कर देंगे।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने ईरान के सबसे बड़े यूरेनियम संवर्धन केन्द्र को काफी नुकसान होने की पुष्टि की है। ईरान ने अमरीका से हस्तक्षेप करने और हवाई हमले खत्म करने में मदद करने की अपील की है।