ईरान और अमरीका 19 अप्रैल को दूसरे दौर की वार्ता करेंगे। ईरान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने ओमान की राजधानी मस्कट में कल एक सकारात्मक वातावरण में अपनी अप्रत्यक्ष वार्ता समाप्त की। मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि ईरान के परमाणु मुद्दे और प्रतिबंधों में राहत को लेकर ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची और अमरीका के पश्चिम एशिया के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के बीच ढाई घण्टे तक वार्ता चली। वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों ने ओमान के विदेश मंत्री की उपस्थिति में कुछ समय तक चर्चा की।
इस वार्ता के बाद मस्कट में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि वार्ता का पहला दौर सकारात्मक था। यह वार्ता शांत और बहुत सम्मानजनक वातावरण में आयोजित की गई। अराघची ने कहा कि दोनों पक्षों ने बहुत जल्द होने वाले एक समझौते पर सहमति जताई।