कतर के अल-उदैद अमरीकी हवाई ठिकानों पर ईरान के हमलों के बाद तेल की वैश्विक कीमतों में पिछले पांच वर्षों में एक ही दिन में सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई है। ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमरीका के हमलों की प्रतिक्रिया में ईरान द्वारा जबावी हमले करने के बाद तेल की कीमतें पांच डॉलर प्रति बैरल फिसलकर इसमें छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। सप्ताहांत के तनावों के कारण तेल बाजार में शुरूआत में उछाल आया लेकिन तेल की बिकवाली तेजी से शुरू हुई।
सूत्रों का कहना है कि तेहरान ने पहले से कतर के अधिकारियों के साथ हमला करने के लक्ष्यों और उसके समय को लेकर समन्वय किया होगा। विश्लेषक इसे व्यापक संघर्ष को टालने के प्रयास के रूप में देख रहे हैं। यह संघर्ष ऊर्जा बाजारों को अस्थिर कर सकता है। कतर ऊर्जा के लदान या उत्पादन में कोई बाधा नहीं आई है। कतर से परे अमरीकी सैन्य ठिकानों पर और किसी ईरानी हमले की खबर नहीं मिली है।
तेल की कीमतों में गिरावट बाजार की राहत को दर्शाती है कि ईरान की जवाबी रणनीति आर्थिक लक्ष्यों के बजाय सैन्य कार्रवाई पर केंद्रित है। ईरान ने तेल प्रतिष्ठानों, पाइपलाइनों और हॉर्मुज जलडमरूमध्य पर हमले नहीं किए हैं। ऊर्जा अवसंरचना पर सीधे खतरे नहीं होने के कारण बाजारों को पुन: आश्वस्त होने में मदद मिली है।