अप्रैल 21, 2025 11:49 पूर्वाह्न

printer

ईरान अमरीका के साथ कूटनीतिक प्रक्रिया में देरी नहीं करना चाहता : ईरान के उप विदेशमंत्री काज़ेम घरीबाबादी

ईरान के उप विदेशमंत्री काज़ेम घरीबाबादी ने कहा है कि ईरान अमरीका के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता को लेकर गंभीर है और कूटनीतिक प्रक्रिया में देरी नहीं करना चाहता है। श्री घरीबाबादी ने कल तेहरान में संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति समिति के सदस्यों के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ईरान और अमरीका ने कल इटली की राजधानी रोम में दूसरे दौर की अप्रत्यक्ष वार्ता के दौरान समग्र रूपरेखा और एजेंडे पर चर्चा की तथा सहमति व्यक्त की।

    उप विदेशमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि ईरान पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए। 

ओमान की राजधानी मस्कट में 12 अप्रैल को हुई पिछली ईरान-अमरीका वार्ता ईरान के परमाणु कार्यक्रम और अमरीका के प्रतिबंधों को हटाने पर केंद्रित थी।