जुलाई 13, 2025 8:12 अपराह्न

printer

ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता के लिए सदैव ही तैयार रहा है और रहेगा: सैयद अब्‍बास अरागची, विदेश मंत्री

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्‍बास अरागची ने कहा है कि उनका देश अपने परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता के लिए सदैव ही तैयार रहा है और रहेगा। तेहरान में कल विदेशी राजदूतों और प्रतिनिधियों के साथ हुई एक बैठक में अरागची ने यह आश्‍वासन मांगा कि बातचीत दोबारा शुरु होने पर अमरीका या अन्‍य देश ईरान पर युद्ध नहीं थोपेंगे। उन्‍होंने कहा कि हाल के इस्राइल-ईरान युद्ध ने यह साबित किया है‍ कि कूटनीति और बातचीत के अलावा समस्‍या के समाधान का और कोई विकल्‍प नहीं है। अरागची ने ईरान पर हमला करने में इस्राइल की मदद करके और ईरान के परमाणु प्रतिष्‍ठानों को सीधे निशाना बना करके अमरीका पर कूटनीतिक धोखा देने का आरोप भी लगाया। अरागची ने कहा कि अगर अमरीका वार्ता दोबारा शुरू करना चाहता है तो उसे उसी प्रकार की स्थितियां दोबारा नहीं बनने का आश्‍वासन देना चाहिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला