कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने इस वर्ष जुलाई में लगभग 20 लाख सदस्यों की सर्वकालिक उच्चतम वृद्धि दर्ज की है। यह पिछले वर्ष के इसी अवधि की तुलना में दो दशमलव चार-तीन प्रतिशत की वृद्धि है। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में संगठन के इस साल जुलाई के पेरोल डेटा जारी करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2018 में पेरोल डेटा निगरानी शुरू होने के बाद से यह सबसे अधिक वृद्धि है। इस वर्ष जून में लगभग 10 लाख 52 हजार नए सदस्यों ने नामांकन किया है। सबसे अधिक वृद्धि 18 से 25 वर्ष की आयु वर्ग में हुई। इस वर्ग में लगभग 9 लाख लोग जुड़े।