कर्मचारी भविष्य निधि संगठन- ईपीएफओ ने अपने करोड़ों सदस्यों का जीवन आसान बनाने के उद्देश्य से शिक्षा, विवाह और आवास के लिए अग्रिम दावों का ऑटो-मोड से निपटान शुरू किया है। ईपीएफओ के ऑटो क्लेम सोल्यूशन के तहत सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के दावों का निपटान किया जाएगा। ऑटो मोड की शुरुआत अप्रैल 2020 में की गई थी जिसमें बीमारी के लिए अग्रिम राशि लेने का प्रावधान था। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने बताया है कि अब यह राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। चालू वर्ष में दो करोड़ पच्चीस लाख सदस्य यह सुविधा ले सकते हैं।