मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 8, 2024 11:47 पूर्वाह्न

printer

ईनाडु ग्रुप के संस्थापक और मीडिया की जानी-मानी हस्‍ती रामोजी राव का हुआ निधन

ईनाडु ग्रुप के संस्थापक और मीडिया की जानी-मानी हस्‍ती रामोजी राव का आज सुबह हैदराबाद में निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। श्री राव को तबियत बिगड़ने के कारण इस महीने की पांच तारीख को नानक रामगुड्डा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह उनका देहांत हो गया। श्री राव पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। 

 

उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्‍म सिटी में उनके आवास पर रखा गया है, जहां उन्‍हें परिजनों और प्रशंसक श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। रामोजी राव ईनाडु ग्रुप, मार्गदर्शी चिटफंड, रामोजी फिल्‍म सिटी और प्रिया फूड्स सहित अनेक कारोबारों का प्रबंधन करते थे। एक समय में तेलुगु भाषी क्षेत्रों में उनके नेतृत्व में ईनाडू प्रमुख मीडिया समूह था और राजनीति में वह काफी प्रभावशाली थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला