जून 16, 2024 8:22 अपराह्न

printer

ईद उल अजहा का पर्व कल प्रदेशभर में मनाया जायेगा

ईद उल अजहा का पर्व कल प्रदेशभर में मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अजहा पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। त्यौहार के मद्देनजर प्रदेशभर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि पीस कमेटी की बैठक में लोगों से सद्भावना बनाए रखने की अपील के साथ ही साफ-सफाई, का ख्याल रखने के लिए भी कहा गया है।
बकरीद को लेकर अलीगढ़ शहर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से शहर को तीन जोन व 18 सेक्टरों में बांटा गया है। शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने कहा कि ईदगाह और मस्जिद के बाहर कोई भी नमाज न पढ़े और खुले स्थानों पर जानवरों की कुर्बानी न दी जाए। मऊ में स्थानीय पुलिस ने आज बाजार और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।