ईद-उल-अजहा आज देश के विभिन्न हिस्सों में उल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने सुबह ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और इसके बाद एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर इमामों ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाने तथा भाईचारे की भावना से त्योहार मनाने की अपील की। हरिद्वार, देहरादून, अल्मोड़ा और चंपावत के टनकपुर जमा मस्जिद, मदीना मस्जिद सहित विभिन्न स्थानों में ईद की नमाज अदा कर देश की खुशहाली व अमनचैन के लिए दुआ की गयी। इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किए गए थे। ईद-उल-अजहा का त्योहार हजरत इब्राहिम द्वारा ईश्वर की आज्ञा का पालन करते हुए अपने इकलौते बेटे की बलि देने की इच्छा की याद में मनाया जाता है।
Site Admin | जून 17, 2024 6:12 अपराह्न
ईद-उल-अजहा आज उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में उल्लास के साथ मनाया गया
