प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम -पीएमएलए के तहत सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक मामले की जांच में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने मुम्बई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर आयातित कंटेनर से लगभग 293 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती के आधार पर जांच की है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने दो वाहनों और फरीदाबाद में एक फ्लैट से लगभग 253 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। एक वक्तव्य में प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि जांच के दौरान भारत में अफगानिस्तान से हेरोइन की तस्करी से जुड़े एक बड़े मादक पदार्थ तस्करी अभियान का खुलासा हुआ है। निदेशालय का कहना है कि जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हेरोइन की तस्करी, भंडारण और वितरण में समन्वय किया।
एजेंसी का कहना है कि पंजाब के जंडोली गांव में एक प्रॉपर्टी, आरोपी व्यक्तियों के नाम के कई बैंक खातों और सावधि जमा खातों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।