अप्रैल 8, 2024 7:37 अपराह्न

printer

ईडी ने सन परिवार पोंजी योजना मामले में मेतुकू रविन्‍द्र की 25 करोड़ रुपये से अधिक चल-अचल संपत्तियां जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय ने सन परिवार पोंजी योजना के मामले में मेतुकू रविन्‍द्र और उसके परिवार के सदस्‍यों की 25 करोड़ रुपये से अधिक चल-अचल संपत्तियां जब्त की हैं। ये बैंक खातों की राशि तथा शेयरों के रूप में जब्त की गईं। निदेशालय ने तेलंगाना पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्‍न एफ आई आर के आधार पर जांच शुरू की है। 

मेतुकू रविंद्र और उसके करीबियों पर आम लोगों और भोले-भाले निवेशकों के साथ धोखा करने का आरोप है। मेतुकू रविन्‍द्र और उसके करीबियों ने दस हजार लोगों के साथ धोखाधडी कर उनसे लगभग 158 करोड़ रुपये जुटाये। प्रवर्तन निदेशालय ने जांच में पाया है कि आरोपियों ने निवेश करने पर प्रतिवर्ष सौ प्रतिशत तक का रिटर्न देने का लालच देकर विभिन्न योजनाओं के जरिये निवेशकों को ठगा है।