प्रवर्तन निदेशालय वैश्विक साइबर धोखधड़ी मामले में दिल्ली, नोएडा, गुरूग्राम, और देहरादून में 11 स्थानों पर आज छापे मार रहा है। निदेशालय के अनुसार जालसाज करने वालों ने पुलिस, जांच अधिकारी और तकनीकी सहायता सेवा एजेंट बनकर विदेशी और भारतीय नागरिकों को ठगा।
पीड़ितों को गिरफ्तारी के नाम पर धमकाया गया और उनसे जबरन पैसे वसूलकर उन्हें क्रिप्टो करंसी में बदला गया। जांच में पाया गया कि लगभग 260 करोड़ रुपए को क्रिप्टो करंसी में बदला गया, जिसे संयुक्त अरब अमीरात में हवाला ऑपरेटरों और व्यक्तियों के माध्यम से नकदी में बदला गया।