प्रवर्तन निदेशालय ने रांची जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और जेल में बंद हेमन्त सोरेन के खिलाफ आज विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल करेगा। चार्जशीट में उनके नई दिल्ली स्थित आवास से बरामद 36 लाख रुपए औऱ जमीन से जुड़े कागजातों को भी संलग्न किया गया है। ईडी ने इस वर्ष इकतीस जनवरी को हेमन्त सोरेन को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ऐसे में मनी लाउंड्रिंग अधिनियम के तहत गिरफ्तारी के साठ दिनों के अंदर आऱोपी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल करना जरूरी है।
Site Admin | मार्च 30, 2024 2:20 अपराह्न
ईडी ने रांची जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और जेल में बंद हेमन्त सोरेन के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल करेगा
