प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने यूनिटेक इंटरनेशनल रियल्टी फंड की 319 करोड़ रुपये से अधिक और सहाना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड की 16 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम-पीएमएलए 2002 के प्रावधान के अंतर्गत जब्त किया गया था।
ईडी ने इस मामले में यूनिटेक लिमिटेड और अन्य पक्षों के खिलाफ दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की थी। इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय ने वर्ष 2019 के अपने एक आदेश में समुचित जांच की आवश्यकता जताई थी। ईडी ने कहा कि यूनिटेक समूह के संजय चंद्रा और अजय चंद्रा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लगभग 7 हजार 6 सौ 12 करोड़ रुपये का अवैध रूप से उपयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मामले में अब तक 47 तलाशी अभियान चलाए गए हैं।