प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन में अनियमितता मामले में मनी लांड्रिंग के तहत मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय कुमार ठाकुर और निजी सचिव हरेंद्र कुमार को समन भेजा है।
उन्हें अगले सप्ताह पूछताछ के लिए रांची स्थित ईडी कार्यालय में बुलाया गया है। इस संबंध में 14 अक्टूबर को सभी संबंधितों से जुड़े 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।