प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने भारत राष्ट्र समिति-बीआरएस के नेता और पूर्व मंत्री के. तारकरामा राव और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धनशोधन से संबंधित मामला दर्ज किया है। यह मामला पिछले वर्ष हैदराबाद में ई-कार रेस के दौरान धन भुगतान में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि यह मामला तेलंगाना पुलिस के भ्रष्ट्राचार रोधी ब्यूरो द्वारा दर्ज एफ.आई.आर. पर संज्ञान लेते हुए धनशोधन निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।
इस बीच तेलंगाना उच्च न्यायालय ने कल शाम एक अंतरिम आदेश में श्री तारकरामा राव को 30 दिसम्बर तक गिरफ्तार न करने का निर्देश दिया है। अन्य आरोपियों में नगर निगम प्रशासन और शहरी विकास के पूर्व प्रधान सचिव अरविंद कुमार और हैदराबाद मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता बी.एल.एन. रेड्डी शामिल हैं।