प्रवर्तन एजेंसियों ने लोकसभा के पहले चरण के चुनाव से पहले चार हजार छह सौ पचास करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि जब्त की है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान तीन हजार चार सौ 75 करोड़ रुपए की राशि जब्त की गई थी। आयोग ने कहा है कि चुनाव से पहले जब्त की गई कुल राशि का 45 प्रतिशत मादक पदार्थों के रुप में जब्त किया गया है।
उसने कहा है कि यह राशि विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल, व्यापक योजना और लोगों की सक्रिय भागीदारी की बदौलत जब्त की गई है। इस वर्ष पहली मार्च से प्रति दिन एक करोड़ रुपए की राशि जब्त की गई है।
आयोग ने कहा है कि इस कार्रवाई से भ्रष्ट आचरणों पर अंकुश लाने और सभी दलों को समान अवसर उपलब्ध कराने की उसकी प्रतिबद्धता का पता चलता है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर नेताओं का सहयोग करने वाले एक सौ छह सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है।