मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

ईडी ने धनशोधन मामले में बिहार के आईएएस अधिकारी और पूर्व आरजेडी विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की

बिहार में प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के एक मामले में आज राष्‍ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक गुलाब यादव और भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजीव हंस के कई ठिकानों पर छापेमारी की। संजीव हंस बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। वह पूर्व विधायक के नजदीकी हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पटना में उनके आवास और कार्यालय पर तलाशी अभियान चलाया।

सूत्रों ने बताया कि पटना, मधुबनी, नई दिल्‍ली और पुणे में विभिन्‍न स्‍थानों पर सुबह छह बजे से छापेमारी शुरू की गई। इन स्थानों पर तलाशी अभियान दस घंटे से अधिक समय तक चला। सूत्रों के अनुसार छापेमारी में निदेशालय के अधिकारियों ने आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किये हैं।