प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने धनशोधन मामले में गुरुग्राम और नई दिल्ली में 7 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। ईडी की अब तक की जांच से पता चला है कि तीन लोगों को आरोपी घोषित किया है, जो नोएडा और गुरुग्राम में एक अवैध कॉल सेंटर चलाने में शामिल थे।
निदेशालय ने बताया कि इस कॉल सेंटर के माध्यम से आरोपी विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता प्रदान करने की जगह उनसे ठगी करते थे। इस कार्रवाई के दौरान, आरोपियों से जुड़े 30 बैंक खाते जब्त कर दिए गए। इसके अलावा निदेशालय ने उनके पास से 8 कीमती चार पहिया वाहन और कई कीमती घड़ियां भी जब्त की हैं।