रहीसुद्दीन/अवतार सायं पूल-1 26/08/2025
76- दिल्ली– ईडी कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने आज दिल्ली-एनसीआर में 13 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी की टीम ने दिल्ली अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर भी छापेमारी की। ईडी की यह कार्रवाई आम आदमी पार्टी के शासन के दौरान अस्पताल निर्माण परियोजनाओं की स्वीकृति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में की गई। इससे पहले, दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने सौरभ भारद्वाज के साथ निजी ठेकेदारों और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
श्री भारद्वाज के आवास पर हुई छापेमारी पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी, लोगों को गुमराह करने वाली पार्टी है, जिसके नेता अपनी सरकार के भ्रष्टाचार के बचाव के लिए भ्रम फैलाते हैं। उन्होंने कहा की ईडी की कार्रवाई के साथ ही, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जनता को गुमराह करना शुरु कर दिया है।
श्री गुप्ता ने आरोप लगाया की केजरीवाल सरकार के शासन में निर्माण जारी रखने के लिए छोटे छोटे टेंडर या मंत्री स्तर पर स्वीकृत कर आकस्मिक सामग्री खरीद का खेल चलता रहा था।
वहीं, दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि जब भी इस पार्टी के नेताओँ पर कार्रवाई होती है, आप पार्टी के नेता जनता के बीच अलग-अलग मुद्दे लाकर, मुद्दा भटकाने की कोशिश करते हैं और जनता को गुमराह करते हैं।
ईडी की कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी के नेता संजीव झा ने कहा है कि भाजपा ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर जनता के सवाल दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली की वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन जांच एजेंसियां उन तरफ ध्यान नहीं दे रही हैं।