मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2025 2:31 अपराह्न

printer

ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने आज तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। उन्‍हें राज्‍य में स्कूल सेवा आयोग-एसएससी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। निदेशालय द्वारा मुर्शिदाबाद, बीरभूम, पुरुलिया और कोलकाता सहित कई स्थानों पर किए गए व्यापक तलाशी अभियानों के बाद यह गिरफ्तारी हुई है। ये छापे भर्ती संबंधी घोटाले की गहन जांच का हिस्सा हैं। जीवन कृष्ण साहा को पहले भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। विधायक को आज कोलकाता की एक अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है। विधायक के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है।