मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 10, 2024 7:14 अपराह्न

printer

ईडी ने डीएमसीएसएल और अन्य के मामले में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की

प्रवर्तन निदेशालय ने ज्ञानराधा मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड (डीएमसीएसएल) और अन्य के मामले में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है। संपत्तियों में महाराष्ट्र के मुंबई, औरंगाबाद, बीड और जालना जिलों में स्थित भूमि और इमारतों के रूप में अचल संपत्तियां शामिल हैं।

 

ईडी ने कंपनी द्वारा की गई कथित धोखाधड़ी के संबंध में महाराष्ट्र के विभिन्न पुलिस स्टेशनों द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की।

 

एजेंसी ने कहा कि कंपनी ने विभिन्न जमा योजनाएं शुरू कीं और 12 से 14 प्रतिशत तक ब्याज देने का दावा किया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने चार लाख से अधिक निवेशकों को अधिक रिटर्न का वादा कर अपने जाल में फंसाया।