प्रवर्तन निदेशालय, ईडी ने झारखंड में आज बड़ी कार्रवाई की है। रांची और चाईबासा में 20 से अधिक ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। ईडी ने मंत्री मिथलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह, भाई विनय ठाकुर, आईएएस अधिकारी मनीष रंजन समेत कई विभागीय अभियंताओं से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा है।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़े मामले को लेकर यह कार्रवाई की गई है। रांची के रातू रोड के अलावा हरमू और मोरहाबादी सहित अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
ईडी ने यह कार्रवाई रांची के पंडरा थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर की है।