प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने झारखंड में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके तहत ईडी ने रांची के बरियातू थाने में छह जून को पुलिस शिकायत के आधार पर ईसीआईआर दर्ज की है। गौरतलब हो कि जून में एक रिसॉर्ट में संदिग्ध बांग्लादेशी मूल की तीन लड़कियों को हिरासत में लिये जाने के बाद मामला दर्ज किया गया था।
इधर झारखंड उच्च न्यायालय में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले को लेकर 19 सितंबर तक उच्च स्तरीय समिति के लिए नाम तय करने का निर्देश केंद्र और राज्य सरकार को दिया है। कोर्ट के आदेश पर केंद्र समिति बनाने के लिए तैयार है जबकि जबकि राज्य सरकार इस मामले में पहले बातचीत करेगी। राज्य सरकार ने अदालत में पहली बार माना है कि साहिबगंज जिले में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले सामने आए हैं। मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी।