मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2024 8:27 अपराह्न

printer

ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर के निजी सचिव के घर से 26 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की

 

प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने आज रांची में कई स्थानों पर छापेमारी की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने झारखंड के वीरेंद्र राम गिरफ्तारी मामले में राज्‍य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक के घर से 26 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की। 

ईडी ने सरकारी योजनाओं को लागू करने में कथित अनियमितताओं से संबंधित धनशोधन मामले में पिछले साल में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम को गिरफ्तार किया था।ईडी की टीम ने रांची के सेल सिटी समेत नौ ठिकानों पर छापेमारी की।ईडी की एक टीम सेल सिटी में सड़क निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के ठिकानों की भी तलाश कर रही है। दूसरी टीम ने इसी मामले में रांची के बरियातू, मोरहाबादी और बोरेया इलाकों में छापेमारी की है।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईडी द्वारा बड़ी मात्रा में नकदी बरामद किए जाने पर कहा कि केंद्रीय एजेंसियां भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही हैं। इसके उलट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने टिप्पणी की कि इस बरामदगी से कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि यह एक नौकर के घर से मिली है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला