जुलाई 27, 2024 7:03 अपराह्न

printer

ईडी ने जमीन घोटाला  से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को लंबी पूछताछ के बाद कल गिरफ्तार कर लिया

प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने जमीन घोटाला  से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को लंबी पूछताछ के बाद कल गिरफ्तार कर लिया। उसे आज पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा। आगे की जांच के लिए ईडी उसे रिमांड पर लेगा। कमलेश पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के लिए अधिगृहित जमीन में से बीस दशमलव पांच नौ एकड़ जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में ईडी के छठे समन पर वह रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित हुआ था, जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।